जानिए, आपके कौन-कौन से राज जानता है फेसबुक?

3/29/2018 8:14:20 PM

गैजेट डेस्क: फेसबुक डाटा लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीईओ मार्क जुकरबर्ग की माफी मांगने के बाद भी भारत सरकार द्वारा फेसबुक को नोटिस जारी किया गया है। हालांकि कंपनी ने उपभोक्ताओं के डाटा को सुरक्षित करने के लिए अभी तक कई कदम उठाए हैं और आगे भी कड़े कदम उठा सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं फेसबुक आपका डेटा कैसे चुराता है। वीडियो के माध्यम से हमने इसे समझाने की कोशिश की है।
 
क्या है मामला
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मद्द करने वाली एक फर्म ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ पर लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के निजी जानकारी चुराने के आरोप लगे हैं। इस जानकारी को कथि‍त तौर पर चुनाव के दौरान ट्रंप को जीत दिलाने के साथ ही विरोधी की छवि खराब करने के लिए इस्तेमाल किया गया। वहीं भारत ने फेसबुक को आगाह किया कि यदि उसने देश की चुनाव प्रक्रिया को किसी भी अवांछित तरीके से प्रभावित करने का प्रयास किया तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। अमेरिका के नियामक द्वारा फेसबुक के खिलाफ प्रयोगकर्ताओं की गोपनीयता के संभावित उल्लंघन की जांच की जा रही है। सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज कहा कि सरकार प्रेस, भाषण और अभिव्यक्ति की आजादी का पूरा समर्थन करती है।

Punjab Kesari