भारत में iPhone 11 Pro Max, iPhone 11 Pro, iPhone 11, iPhone XR सहित कई Apple फोन हुए महंगे

4/1/2020 7:54:33 PM

गैजेट डेस्क: आईफोन खरीदने की चाहत रखने वालों की जेब पर और भी भारी पड़ने वाला है। दरअसल, भारत में मोबाइल फोन पर जीएसटी की दरों में इजाफा किया है। जिसका असर आईफोन पर भी पड़ा है। जीएसटी के कारण एप्पल ने भारत में अपने स्मार्टफोन की कीमतों में बदलाव किया है। संशोधित कीमतों के बाद अब अब iPhone 11 Pro Max की कीमत 1,17,100 रुपए से शुरू होगी। iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत 1,06,600 रुपये हो गई है। iPhone 11, iPhone XR, और  iPhone 7 जैसे स्मार्टफोन भी महंगे हो गए हैं।

एप्पल के मुताबिक, iPhone 11 Pro Max के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,17,100 रुपए कर दी गई है, जो पहले 1,11,200 रुपये में बिकता था। बता दें कि इस फोन के लिए अब आपको 5,900 रुपये अधिक देने होंगे। आईफोन 11 प्रो मैक्स की तरह iPhone 11 Pro  के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत में 5,400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब फोन के इस वेरिएंट की कीमत 1,06,600 रुपए हैं, जो पहले 1,01,200 रुपए थी।

एप्पल ने iPhone Pro की शुरुआती कीमत में भी बदलाव किया है। पहले इसके 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपए थी, लेकिन अब इसे खरीदने के लिए आपको 68,300 रुपए देने होंगे। यहां पर भी 3,400 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।

जो लोग पुराने आईफोन मॉडल को खरीदने में रूचि रखते हैं, उनको भी झटका लगने वाला है। iPhone XR के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में अब 64,900 रूपये से बढ़ाकर 68,300 रुपए कर दी गई है। यही नहीं, इसके अलावा iPone 7 की कीमत भी 29,900 रुपये से बढ़कर अब 31,500 रुपए हो गई है। इसमें 1,600 रुपये अधिक देने पड़ेंगे।

एप्पल की अधिकारिक वेबसाइट  पर संशोधित कीमतों की लिस्ट उपलब्ध है, जो कि आज से लागू हो रही हैं।गौर करने वाली बात यह है कि ऐप्पल ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन मॉडल की कीमतों में ज्यादा वृद्धि की है, जिसमें आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन 11 प्रो और iPhone 8 जैसे फोन शामिल हैं।

भारत सरकार द्वारा मोबाइल फोन पर लगने वाली GST दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। ऐप्पल से पहले Oppo और Xiaomi जैसे ब्रांड्स भी अपनी कीमतों में बढ़ा चुके हैं।

Yaspal