Apple iPhone : क्या आपने देखा है एप्पल का सबसे महंगा फोन, कीमत है 28 लाख रुपये
9/8/2022 7:08:19 AM
            
            
            
            
            गैजेट्स : देश भर में एप्पल के फोन के करोड़ों लोग दिवाने हैं, इसी के साथ Apple iPhone 14 लॉन्च हो गया है। आपको बता दे एप्पल आईफोन के कीमतें बहुत ज्यादा होती है, दुनिया भर में आईफोन के सबसे लेटेस्ट फोन हाई वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है। वहीं इस फोन की कीमत 28 लाख रुपये है, दरअसल यह आईफोन का 15 साल पुराना मॉडल है।
आईफोन का यह वेरिएंट 35,414 डॉलर में बिका
दरअसल, अमेरिका में नीलामी में आईफोन का यह 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 35,414 डॉलर में बिका है, जेडडीनेट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में एक नीलामी में फर्स्ट जेनरेशन 2007 एपल आईफोन मॉडल 28 लाख रुपये में सेल हुआ है जोकि सील्ड बॉक्स में बंद है यानी इस आईफोन के बॉक्स को कभी खोला ही नहीं गया है। इस नीलामी में कई और प्रोडक्ट्स की भी नीलामी हुए, जिसमें Apple-1 का सर्किट बोर्ड 6,77,196 डॉलर यानी 5.41 करोड़ रुपये में बिका।

