एपल कंपनी लाएगी दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बायबैक

5/4/2024 11:56:59 AM

गैजेट डेस्क. आईफोन की बिक्री घटने के बाद शेयरों में गिरावट थामने के लिए सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एपल दुनिया का सबसे बड़ा 110 अरब डॉलर (9.19 लाख करोड़ रु.) का बायबैक ला रही है। इससे पहले 2023 में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट सबसे बड़ा 60.7 अरब डॉलर (5.05 लाख करोड़ रु.) का बायबैक लाई थी। इसमें कंपनी मौजूदा शेयर धारकों से शेयर वापस खरीदती है।


भारतीय शेयर बाजार की सिर्फ 3 कंपनियों रिलायंस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक का ही मूल्यांकन इस बायबैक राशि से ज्यादा है। एपल शेयर धारकों को 4% डिविडेंड भी देगी। न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एपल के शेयर की कीमत 184.81 डॉलर है। बायबैक कीमत घोषित नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

static