अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने रोक दी फोन की डिलीवरी, अब सिर्फ इन इलाकों में मिलेगी छूट

5/12/2021 4:24:32 PM

गैजेट डेस्क: भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने गैर जरूरी सामानों की डिलीवरी पर रोक लगा दी है। सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद ई-कॉमर्स कंपनियों ने यह फैसला लिया है। अमेज़न ने अपने होम पेज पर एक बैनर लगाया है जिसमें लिखा है कि सिर्फ जरूरी सामानों की डिलीवरी हो रही है। हम फिलहाल केवल जरूरी वस्तुओं के ही ऑर्डर ले रहे हैं। डिलीवरी में देरी भी हो सकती है। हालांकि फ्लिपकार्ट की तरफ से अभी इसी तरह का कोई बैनर नहीं लगाया गया है।

अगर आपकी राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने गैर-जरूरी सामानों की डिलीवरी की इजाजत दी हुई है तभी वहां अब फोन की डिलीवरी होगी। आप इसके बारे में अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर अपना एरिया पिन कोड डालकर पता लगा सकते हैं। पिन कोड बदलने के साथ ही होम पेज पर लगा बैनर भी गायब हो जाएगा।

Content Editor

Hitesh