64GB ROM के साथ लांच हुआ यह बेहतरीन स्मार्टफोन
7/6/2016 12:23:32 PM
जालंधर - चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने नया Nubia N1 स्मार्टफोन चीन में लांच कर दिया है जिसकी कीमत Yuan 1699 (करीब 17,182 रुपए) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। यह सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 1080p 5.5-इंच फुल HD (1920x1080 पिक्सल)
डिजाइन - एयरक्राफ्ट-ग्रेड एलुमिनियम से बनी फुल मेटल बॉडी
प्रोसेसर - 64-बिट 1.8GHz मीडिया हीलीओ P10 ऑक्टा-कोर SoC
GPU - 550MHz माली T860
पिक्सल डेंसिटी - 402 ppi
ओ.एस - एंड्रॉइड मार्शमैलो 6.0 बेस्ड अॉन Nubia 4.0 UI
रैम - 6GB RAM
रोम - 64 GB
कैमरा - 13 MP रियर PDAF, f/2.2 अपर्चर, 13 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 128 GB
बैटरी - 5000mAh
नेटवर्क - 4G
खास फीचर - हाइब्रिड ड्यूल-SIM स्लॉट और फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य फीचर - G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 4.1, GPS + GLONASS और USB टाइप-C सपोर्ट

