इस कंपनी ने लांच किया बढ़िया बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन

8/8/2016 3:59:16 PM

जालंधर - भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Zen Mobile ने नया 3G Cinemax 3 स्मार्टफोन लांच किया है जिसकी कीमत 5,499 रुपए है। लांच के साथ ही कंपनी ने इसे eBay वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी 499 रुपए की प्रोटेक्शन किट मुक्त में देगी जिसमें यूजर को प्रोटेक्टिव केस और स्क्रीन गार्ड मिलेगा। 
इस स्मार्टफोन की खासियतें -

डिस्प्ले 5.5 इंच HD IPS FWVGA 854x480 पिक्सेल्स
प्रोसेसर 1.3 GHz क्वॉड-कोर 
ओ.एस एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 16 GB
कैमरा 5 MP रियर, 3.2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 GB
बैटरी 2900 mAh
अन्य फीचर ऑटो कॉल रिकॉर्डर, फ्लिप से मियूट, ड्यूल सिम, 3G, WiFi, ब्लूटूथ, प्रोक्सिमिटी और जिइरो सेंसर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static