शाओमी ने लॉन्च किया रैडमी नोट 8 प्रो का ब्लू कलर वेरिएंट, जानें कीमत और स्पैसिफिकेशन्स

11/9/2019 10:56:29 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने हाल ही में अपने रैडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन को ग्लोब्ली लॉन्च किया था। अब कम्पनी ने इसे एक और कलर वेरिएंट में उपलब्ध करने की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक रैडमी नोट 8 प्रो का ब्लू कलर वेरिएंट कम्पनी ने लॉन्च कर दिया है, जिसे जल्द ही बाजार में उपलब्ध किया जाएगा। GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, नए ब्लू कलर वेरियंट का नाम 'डीप सी ब्लू' रखा गया है। 

 वेरिएंट्स के हिसाब से रखी गई कीमत

Redmi Note 8 Pro को तीन वेरियंट्स में भारतीय बाजार में उतारा गया है। इनमें से 6GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है, 6GB रैम व 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है वहीं 8GB रैम व 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है।

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच की वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच 
प्रोटैक्शन गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसैसर मीडियाटेक हेलियो G90T
कैमरा 64MP+8MP+2MP+2MP
जूमिंग 25x जूम 
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पर आधारित MIUI 10
बैटरी 4500mAh
खास फीचर फोन को ठंडा रखने के लिए लिक्वीड कूल्ड टेक्नोलॉजी
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक


 

Hitesh