स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Xiaomi Poco F2 Lite

1/19/2020 11:48:25 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि अब Poco अलग ब्रैंड होगा, यानी शाओमी की मदद के बिना अब पोको स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा सकेगा। एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि पोको ब्रैंड के तहत कम्पनी Poco F2 Lite लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा Poco F2 स्मार्टफोन को भी जल्द लॉन्च किया जाना तय किया गया है।

वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले

अगर बात Poco F2 Lite की करें तो इस फोन में यूजर्स को क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मिलेगा जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है और इस चिप में इंटीग्रेटेड 5G सपॉर्ट को भी शामिल किया गया है। इस फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिलेगी।

मिलेगी 5,000mAh क्षमता की बैटरी

Poco F2 Lite में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। आपको बता दें कि पिछले Poco F1 में 4,000mAh की बैटरी दी जा रही है। Poco F2 Lite को केवल कुछ मार्केट्स में ही 5G की सपॉर्ट के साथ लॉन्च किया जाना तय किया गया है।

Hitesh