108MP पेंटा कैमरा सैटअप के साथ लॉन्च हुआ Mi Note 10 और Note 10 Pro, जानें कीमत व स्पैसिफिकेशन्स

11/7/2019 10:51:04 AM

गैजेट डैस्क: चीन की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन्स Mi Note 10 और Note 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत है कि इनके रियर में पैंटा कैमरा (5 कैमरा सैटअप) दिया गया है जिनमें से प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है।

  • Mi Note 10 में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच OLED डिस्प्ले दी गई है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी इसमें शामिल किया गया है। स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के अलावा 5,260mAh क्षमता की पावरफुल बैटरी इसमें लगी है।

वेरिएंट्स के हिसाब से रखी गई कीमत

Mi Note 10 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 549 यूरो (करीब 43,200 रुपए) रखी गई है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले Mi Note 10 Pro की कीमत 649 यूरो (करीब 51,000 रुपए) बताई गई है।

  • दोनों वेरिएंट्स को ग्राहक वाइट, ऑरोरा ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीद पाएंगे। इन्हें स्पेन और इटली में 15 नवंबर से खरीदा जा सकेगा वहीं फ्रांस में इसकी सेल 18 नवंबर से शुरू होगी। इनके अलावा जर्मनी में इनके प्री-ऑर्डर 11 नवंबर से शुरू होंगे और जल्द ही यह स्मार्टफोन यूके, नीदरलैंड्स, बेल्जियम और लग्जमबर्ग में भी उपलब्ध होगा।

Mi Note 10 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.47 इंच की कर्व्ड OLED HD+
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 730G
रियर कैमरा सैटअप 108MP (प्राइमरी सैंसर) + 5MP (टैलिफोटो लेंस) + 12MP (पोर्ट्रेट सेंसर) + 20MP (अल्ट्रा-वाइड लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस)
सैल्फी कैमरा 32MP
बैटरी 5,260mAh
खास फीचर 30 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपॉर्ट, NFC की सपॉर्ट और Hi-Res ऑडियो

 

Hitesh