Xiaomi लाएगी 66 वॉट की नई फास्ट चार्जिंग टैक्नोलॉजी, 35 मिनट में होगा फोन फुल चार्ज

12/28/2019 1:38:59 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन्स में खास चार्जिंग टैक्नोलॉजी देने वाली है। फरवरी 2020 में Xiaomi Mi 10 सीरीज को लांच करेगी जिसमें दो फोन्स Mi 10 और Mi 10 Pro पेश किए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में शाओमी नई चार्जिंग टैक्नोलॉजी को शामिल करेगी जो महज 35 मिनटों में फोन को फुल चार्ज करने में मदद करेगी।

66 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक इन फोन्स के लिए कम्पनी ने खास चार्जर तैयार किया है। शाओमी की नई स्मार्टफोन सीरीज 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग टैक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। यही वजह है कि ये फोन्स बहुत ही कम समय में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएंगे।  

Hitesh