शाओमी ने कम कीमत में लांच किया फिंगरप्रिट सैंसर वाला स्मार्टफोन ''Note 3''
3/4/2016 10:45:38 AM

नई दिल्ली : चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी (Xiaomi) ने पहला मैटेलिक यूनिबाॅडी हैंडसेट ''रेडमी नोट 3'' को भारत में लांच कर दिया है। कम्पनी का दावा है कि यह शाओमी का तीसरा स्मार्टफोन है जिसे भारत में बनाया जा रहा है। शाओमी ने रेडमी नोट 3 के शुरूआती माॅडल की कीमत 9,999 रुपए (16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 2 डीबी रैम) और इसके टाॅप वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए (32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3 डीबी रैम) रखी है।
शाओमी रेडमी नोेट 3 कम्पनी की वैबसाइट mi.com और अमेजन इंडिया पर 9 मार्च से उपलब्ध होगा। कम्पनी के वाॅइस प्रेजिडैंट Hugo Barra ने कहा कि यह डिवाइस स्नैपडील और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
डिवाइस के अन्य फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 3 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। स्मार्टफोन में हैक्सा कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसैसर लगा है। डुअल हाईब्रिड सिम कार्ड का प्रयोग माइक्रोएसडी कार्ड के रूप में भी किया जा सकता है। एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप ओएस के ऊपर कम्पनी की एमआई यूआई काम करती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4,050 एमएएच की बैटरी दी गई है।