Vivo ने आखिरकार भारत में लांच किया डायमंड शेप कैमरे वाला S1 Pro स्मार्टफोन
1/4/2020 1:06:16 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने डायमंड शेप कैमरे वाले S1 Pro स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गई है। Vivo S1 Pro को सभी ऑफलाइन स्टोर्स और ऑनलाइन चैनल्स पर आज यानी 4 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है। ग्राहक इसे मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रीमी व्हाइट कलर ऑप्शन्स में खरीद सकेंगे।
आपको बता दें कि Vivo S1 Pro कंपनी की S सीरीज के तहत लाया गया दूसरा फोन है। खास बात यह है कि फोन के रियर में डायमंड शेप्ड क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का AI मेन कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Vivo S1 Pro के स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले | 6.39 इंच की सुपर एमोलेड, नॉच |
प्रोसैसर | क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 |
रैम | 8GB |
इंटर्नल स्टोरेज | 128GB |
रियर कैमरा सेटअप | 48MP+8MP+2MP+2MP |
फ्रंट कैमरा | 32MP सैल्फी |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 9.0 पर आधारित FunTouch OS 9.2 |
बैटरी | 4500mAh |