दीपावली से पहले Vivo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

10/26/2019 10:40:57 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने इस साल अपनी iQOO फोन सीरीज को शुरू किया था। इस सीरीज को मोबाइल गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसी के तहत कम्पनी ने नया डिवाइस Vivo iQOO Neo 855 आज लॉन्च कर दिया है। इसे तीन कलर ऑप्शन्स पर्पल, ऑरोरा वाइट और ब्लैक में लाया गया है। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को 6GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है और इसकी कीमत 1,998 युआन (करीब 19,900 रुपए) रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 2,698 युआन (करीब 26,900 रुपए) में खरीदा जा सकेगा। 

Vivo iQOO Neo 855 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.36 इंच की सुपर-AMOLED 
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 
ट्रिपल कैमरा सेटअप 12MP (प्राइमरी सेंसर)+8MP (सेकेंडरी वाइड-ऐंगल सेंसर)+2MP (डेफ्थ सेंसर)
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पाई पर आधारित Funtouch 9 UI
बैटरी 4500mAh

 

Hitesh