भारत में कल लांच होगा iPhone SE, जानें स्पेसिफिकेशन्स
4/7/2016 5:00:11 PM
जालंधर: एप्पल कंपनी भारत में 8 अप्रैल को (कल) अपना नया iPhone SE लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी भारत में कीमत को लिस्टेड कर दिया है। भारत में iPhone SE (16 GB) मॉडल की कीमत 39,000 रुपए और 64GB मॉडल की कीमत 49,000 रुपए होगी।
iPhone SE स्पेसिफिकेशन्स...
1. प्रोसेसर- 64 बिट A9 प्रोसेसर
2. मेमोरी- 16/64 GB
3. ऑपरेटिंग सिस्टम- iOS 9.3
4. डिस्प्ले- 4 इंच
5. रैम- 1GB
6. रियर कैमरा- 12 मेगापिक्सेल
7. फ्रंट कैमरा- 1.2 मेगापिक्सेल
8. बैटरी- 1642 mAh
कैमरा:
इस हैंडसेट में LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा रहा है। कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि इसमें क्विकर ऑटोफोकस और कलर एक्यूरेसी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। दूसरी तरफ, इसमें 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस:
एप्पल ने आईफोन SE में A9 64-बिट चिपसेट दिया है, जो एप्पल के पुराने A8 के मुकाबले 70 फीसद ज्यादा तेज है। इसमें Dual-core प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 1.84 GHz की स्पीड से काम करेगा। मेमोरी की बात की जाए तो इसमें 1 GB रैम दी जाएगी साथ ही यह 16GB और 64GB मेमोरी के विकल्प में उपलब्ध होगा।