इस स्मार्टफोन के साथ मिलेगी 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस

8/26/2016 10:37:31 AM

जालांधर - मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Nexbit ने अपने Robin Ember स्मार्टफोन को भारत में लांच किया है जिसकी कीमत 19,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन एम्बर कलर अॉप्शन में बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसके साथ कंपनी 100GB की फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस भी देगी।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सेल्स 5.2 इंच फुल HD
प्रोटेक्शन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 808
ओ.एस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ
ग्राफिक्स प्रोसेसर एड्रेनो 418 GPU
रैम 3GB
इंटरनल स्टोरेज 32 GB
कैमरा 13 MP रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 GB
बैटरी क़ुअलकम क्विक चार्ज 2.0 से लैस 2650 mAh
नेटवर्क 4G 
अन्य फीचर्स सिंगल सिम, WiFi (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.0, GPS और माइक्रो USB पोर्ट 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static