सैमसंग ला रही Galaxy Fold 2 स्मार्टफोन, इस तरह होगा पुराने वेरिएंट से अलग

12/23/2019 1:57:25 PM

गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इसे Galaxy Fold 2 नाम से लाया जाएगा और इसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। डिजाइन से पता चलता है कि इसे मोटोरोला के Razr फ्लिप फोन को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है।

गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी फोल्ड 2 में क्या होगा अंतर

गैलेक्सी फोल्ड 2 में सबसे बड़ा अंतर इसके डिजाइन में देखने को मिलेगा। गैलेक्सी फोल्ड एक किताब की तरह खुलता व बंद होता है वहीं Galaxy Fold 2 एक फ्लिप फोन की तरह फोल्ड होगा। यही वजह है कि सैमसंग के इस आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन को मोटो रेजर की टक्कर में देखा जा रहा है।

 

गैलेक्सी फोल्ड 2 के अनुमानित स्पैसिफिकेशन्स

  • इस फोन में दो डिस्प्ले दी गई होंगी, जिनमें से पहली डिस्प्ले 4.58 इंच की एचडी+ और दूसरी 7.3 इंच की फोल्डेबल QHD+ होगी।
  • प्रोसेसर की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 855 से लैस होगा।
  • फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड पैनल पर मिलेगा।
  • यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी की UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
  • बैटरी की कुल कपैसिटी 4,380mAh की होगी।
  • यह फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित OneUI पर काम करेगा।

Hitesh