यह चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी लांच करेगी 8 जी.बी. रैम वाला स्मार्टफोन!
6/19/2016 10:16:05 AM

जालंधर : चाइनीज टैक्नोलॉजी और चाइना की सबसे बड़ी ऑनलाइन वीडियो कम्पनी लीईको (LeEco) ने हाल ही में ली मैक्स 2 स्मार्टफोन को लांच किया है जिसमें 6 जी.बी. रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर एक अन्य चाइनीज कम्पनी वनप्लस के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3 से है। अब लीईको एक बार फिर सुर्खियों में है। वैब न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक लीईको जल्द ही एक ऐसा स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है जिसमें 8 जी.बी. रैम होगी। फिलहाल इस स्मार्टफोन के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन रिपोर्ट की मानें तो यह हाल ही में लांच हुए ली मैक्स 2 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है।
अधिक रैम का फायदा -
जिस तरह पी.सी. में अधिक रैम होने से वह तेज काम करता है ठीक उसी प्रकार किसी स्मार्टफोन में अधिक रैम होने से वह तेजी से काम करता है और बीच में अटकता या हैंग नहीं होता। हालांकि स्मार्टफोन्स में अधिक रैम का होना एंड्रॉयड फोन्स में ही देखा गया है क्योंकि आईफोन 5एस और आईफोन 6 में 1 जी.बी. रैम लगी है लेकिन फिर भी परफार्मैंस में कमी देखने को नहीं मिलती।
पिछले साल हुई थी ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन्स की शुरूआत -
इसकी शुरूआत पिछले साल हुई थी जब आसूस ने जेनफोन 2 को लांच किया था जिसमें 4 जी.बी. रैम दी गई है। जेनफोन 2 के लांच होने के बाद बहुत-सी चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनियों ने ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन्स को लांच किया। इस साल वीवो, जुक और वनप्लस ने ऐसे स्मार्टफोन्स को लांच किया जिनमें 6 जी.बी. रैम लगी है।
ये होंगे फीचर्स -
गिजचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक लीईको के नए हाई एंड स्मार्टफोन में 8 जी.बी. रैम के अलावा क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 821 और 823 प्रोसैसर लगा होगा। इस हैंडसैट में 25 मैगापिक्सल वाला रियर कैमरा होगा। फोन में सिक्योरिटी के मद्देनजर फिंगरप्रेंट स्कैनर भी लगा होगा। फिलहाल इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।