इन कारणों की वजह से हो सकता है आपका स्मार्टफोन डैमेज

7/13/2016 4:04:16 PM

जालंधर - स्मार्टफोन यूज करते समय कई बार थोड़ी सी लापरवाही से आपको सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। स्मार्टफोन यूज करते समय जानें-अनजानें में ऐसी गलतियां होती हैं जिनसे आपका स्मार्टफोन डैमेज हो जाता है। आज हम आपको स्मार्टफोन डैमेज से जुडी ऐसी ही 4 लापरवाहियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन पर ध्यान देकर आप अपने स्मार्टफोन की लाइफ को और बढ़ा सकते हैं।  
1. फोन को चार्जिंग पर छोड़ देना -
कई बार आप रात में फोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं जो कि फोन के लिए बेहद ही खतरनाक है। क्योंकि रात में प्लगइन होने के कारण फोन ओवरहीट हो जाता है और फोन को नुकसान पहुंचता है, जिससे फोन की बैटरी डैमेज हो सकती है। इसलिए फोन को प्लगइन छोड़ने के बजाय ध्यान रखें कि 100 प्रतिशत बैटरी होने पर चार्जिंग से हटा लें।
2. फोन का स्लिप होना -
स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए उस पर आप केस/कवर का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह गिरने पर टूटने से बच सकें। किंतु कई बार यह केस/कवर ही फोन के गिरने का कारण बन जाता है। केस/कवर लेते समय हम उसके डिजाइन व लुक पर अधिक ध्यान देते हैं। जबकि जरूरी यह है कि कवर की ग्रिप पर ध्यान दिया जाए। क्योंकि स्लिक कवर होने पर ​ग्रिप सहीं नहीं बन पाती और फोन हाथ में से अचानक फिसल जाता है जिस कारण वह टूट सकता है।
3. गीले हाथों से उपयोग -
कई बार जरूरी कॉल आने पर आप ​गीले हाथों से ही अपने फोन को उठा लेते हैं जिसके कारण फोन में पानी जाने की संभावना बन जाती है। ऐसे में आपकी छोटी सी लापरवाही फोन को पूरी तरह से डैमेज कर सकती है। यदि आप पानी से अपने फोन को नहीं बचा सकते तो बेहतर है कि आप पानी अवरोधक स्मार्टफोन का उपयोग करें।
4. 24/7 फोन का इस्तेमाल -
जिस प्रकार आप कुछ समय काम करने के बाद कंप्यूटर को आॅफ कर देते है। वैसे ही स्मार्टफोन को भी थोड़ा आराम देना जरूरी है। 24/7 फोन के इस्तेमाल से आपके स्मार्टफोन की बैटरी पर असर पड़ता है साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। फोन के डैमेज से बचाने और लंबी लाइफ के लिए जरूरी है कि आप फोन को कुछ देर के लिए आॅफ कर दें, हो सके तो सोते वक्त रात को फोन आॅफ करके सोएं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static