साल 2018 में लांच हुए ये शानदार स्मार्टफोन्स, किया जा रहा बेहद पसंद

12/20/2018 2:02:34 PM

गैजेट डेस्क- साल 2018 खत्म होने की कगार पर है और हर साल की तरह इस साल भी मार्केट में कई शानदार स्मार्टफोन्स लांच हुए हैं। लांच हुए स्मार्टफोन्स में इस बार नए डिजाइन और तकनीक को शामिल किया है। इनमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, बिना नॉच वाली स्क्रीन, 99 फीसदी बॉडी टू रेश्यो वाले स्मार्टफोन प्रमुख हैं। आज हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए साल 2018 में लांच हुए उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया। जानते हैं इनके बार में..

PunjabKesari. iPhone XS Max 

इस स्मार्टफोन को फास्ट प्रोसेसर, बेहतर डिजाइन और शानदार डिस्प्ले काफी खास बना रहा है। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑग्मेंटेड रिललिटी बेस्ड दिए गए फीचर्स इसे नंबर-1 बनाते हैं। 2018 में आए एपल के इस बड़ी स्क्रीन वाले फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले है। फोन में ए12 बायॉनिक चिपसेट है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जो 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और टेलिफोटो कैमरे से लैस हैं। आगे की तरफ स्मार्टफोन में 7 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में 64 जीबी स्टोरेज (1,09,900 रुपए), 256 जीबी (1,24,900 रुपए) और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट (1,44,900 रुपए) है।

PunjabKesari. Huawei P20 Pro

पी20 प्रो के साथ हुवावे ट्रिपल रियर कैमरा देने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई। फोन में 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम, 40 मेगापिक्सल RGB और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिया गया है। फोन में 6.1 इंच फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले, 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, ऑक्टा-कोर किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 4000mAh बैटरी है और इसका दाम 59,999 रुपए है।

PunjabKesari. Samsung Galaxy Note 9

Samsung Galaxy Note 9 के साथ ब्लूटूथ सपॉर्ट वाला S-पेन दिया गया। एस-पेन के साथ यूजर्स तस्वीरें खींच सकते हैं और एप ऐक्सेस कर सकते हैं। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 4000mAh बैटरी और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और वॉटर-कार्बन कूलिंग सिस्टम दिया गया है। 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 67,900 रुपए जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 84,900 रुपए में आता है।

PunjabKesari
. Asus ROG Phone 

आसुस का ROG phone दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। इसमें बढ़िया एमोलेड स्क्रीन, पावरफुल परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और अक्सेसरी सपॉर्ट जैसे फीचर्स हैं। 69,999 रुपए की कीमत वाले इस फोन में 6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है।

PunjabKesari
. Vivo nex
पॉप-अप स्लाइडर कैमरे के साथ आने वाला वीवो नेक्स पहला स्मार्टफोन था। फोन में नॉच डिस्प्ले नहीं दी गई। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 4000mAh बैटरी, 6.59 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम दी गई है। फोन की कीमत 44,990 रुपए है।

PunjabKesari. Xiaomi Poco F1 

चीनी स्मार्टफोन मेकर का ये स्मार्टफोन सबसे पहले भारत में लांच हुआ। यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। हाल ही में इसकी कीमते कम हुई हैं इसलिए यह डील आपके लिए बेहतर है. इसके लगभग सभी स्पेसिपिकेशन्स किसी महंगे डिवाइस से कम नहीं हैं। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए, 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपए और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपए है।

PunjabKesari. OnePlus 6T

यह स्मार्टफोन डिवाइस लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स हैं। फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत (37,999 रुपए), 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत (41,999 रुपए) और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 43,999 रुपए है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static