13MP कैमरे के साथ लांच हुआ नया स्मार्टफोन, कीमत 5000 से भी कम

8/9/2016 12:26:09 PM

जालंधर - भारत की स्टार्टअप कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने नया किफायती स्मार्टफोन Swipe Konnect Plus लांच कर दिया है जिसकी कीमत 4,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो रंगों के विकल्प में केवल स्नैपडील पर ही उपलब्ध किया है। 
स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 5 इंच HD (1280 x 720 पिक्सेल्स) 
पिक्सेल डेंसिटी 320 ppi
प्रोसेसर 1.2 GHz क्वॉड-कोर मीडियाटेक
ओ.एस एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 16 GB
कैमरा 13 MP रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 32 GB
बैटरी 3000mAH
नेटवर्क 3G
साइज 144 x 73 x 9.8 mm
वजन 156 ग्राम
सेंसर्स प्रोक्सिमिटी, ग्रेविटी और एम्बिएंट लाइट सेंसर
अन्य फीचर्स ड्यूल सिम, 3G, GPS, WiFi, ब्लूटूथ, माइक्रो USB पोर्ट और FM रेडियो

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static