Sony ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया Xperia L4

2/22/2020 10:55:34 AM

गैजेट डैस्क: जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी सोनी ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Xperia L4 को पेश कर दिया है। वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है।

  • आपको बता दें कि यह फोन Xperia L3 का सक्सेसर वेरिएंट है जिसे कम्पनी ने पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था।

अनुमानित कीमत

फिलहाल कम्पनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन एक एंट्री लैवल स्मार्टफोन होने के कारण इसकी कीमत 15000 रुपये के आस पास रह सकती है।

 

Sony Xperia L4 में हैं ये खूबियां

डिस्प्ले 6.2 इंच की HD+
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6762
रैम 3GB
इंटर्नल स्टोरेज 64GB
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज micro SD कार्ड से 512GB तक
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई
रियर कैमरा 13MP (प्राइमरी)+5MP (सेकेंड्री)+2MP (टैरेशरी सैंसर)
सैल्फी कैमरा 8MP
सिक्योरिटी फीचर्स इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 3,580mAh
कनैक्टिविटी फीचर्स 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटुथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप c और 3.5mm हेडफोन जैक

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static