सैमसंग देगी अपने स्मार्टफोन्स में नई टेक्नोलॉजी

6/17/2016 4:28:51 PM

जालंधर - कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कपंनी सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स में स्मार्ट ग्लो फीचर देने जा रही है। इस फीचर में एक LED लाइट रिंग को फोन के रियर कैमरे के इरद-गिरद लगाया जाएगा। यह लाइट रिंग नए मैस्सेज रिसीव होने या चार्जिंग होने आदि के बारे में नोटिफिकेशन्स शो करेगी।

इस LED लाइट रिंग को लेकर कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में कस्टमाइज सेटिंग्स देगी जिसमें ब्लिंकंग रेट और डयूरेशन आदि फीचर शामिल होंगे। यह LED लाइट रिंग फोटोग्राफी करते समय भी "selfie assist" फीचर का करेगी जिससे आप रियर कैमरे से भी 2 सेकिंड में एक सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static