सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई 1000 रुपए की कटौती
6/26/2016 10:58:55 AM

जालंधर - कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy On7 स्मार्टफोन को पिछले साल नवम्बर के महीने में 10,990 रुपए कीमत के साथ लांच किया था। हाल ही में इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपए की छूट दे दी गई है जिससे इसकी कीमत 9,990 रुपए रह गई है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन्स के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया गया है।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 5.5 इंच HD
प्रोसेसर - 1.2 GHz क्वॉड-कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 410
ओ.एस - एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1
रैम - 1.5 GB
रोम - 8 GB
कैमरा - LED फ्लैश के साथ 13 MP रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 128 GB
बैटरी - 3000mAH
नेटवर्क - 4G
साइज - 151.8x77.5x8.2 mm