सैमसंग लाएगी नया फोल्डेब्ल स्मार्टफोन, कम्पनी ने रिलीज की टीजर वीडियो

10/30/2019 10:48:50 AM

गैजट डैस्क: सैमसंग अपने गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को बाजार में उतारने के बाद अब एक और फोल्डेब्ल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस 2019 में एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग द्वारा वीडियो के जरिए दिखाया गया है। इसका नाम Galaxy W20 5G हो सकता है। यह फोन गैलेक्सी फोल्ड से भी काफी कम्पैक्ट डिजाइन में लाया जाएगा। सैमसंग के इस नए फोन में पंच होल डिस्प्ले दी गई होगी। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन फोल्ड करने पर स्मार्टफोन की तरह दिखता है और अनफोल्ड करने पर टैब की तरह दिखाई देता है वहीं गैलेक्सी W20 अनफोल्ड करने पर फोन की तरह दिखेगा वहीं फोल्ड करने पर फ्लिप फोन की तरह देखा जा सकेगा। 

इस फोन के स्पैसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा

डिस्प्ले  
एक्सटर्नल 4.58 इंच का एचडी+ 
इंटरनल फोल्डेबल QHD+ इनफिनिटी फ्लेक्स
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 855 
रैम 12जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 512जीबी
बैटरी 4,380mAh 
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित OneUI 
कैमरे इसमें कुल 6 कैमरे दिए गए होंगे
सैल्फी कैमरा 10 मेगापिक्सल

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static