सैमसंग बनाएगा नए फ्लैगशिप डिवाइस के 5 मिलिनय हैंडसेट्स
12/28/2015 9:36:34 PM
जालंधर : दक्षिण कोरियाई इलैक्ट्रानिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग शुरूआत में गैलेक्सी एस7 के 5 मिलियन हैंडसेट्स का प्रोडक्शन करेगी। कम्पनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स 5.2 इंच और 5.5 की कर्वड डिस्प्ले के साथ आएंगे।
इन दोनों डिवाइसिस में से 5.2 इंच डिस्प्ले वाले साधारण गैलेक्सी एस7 के 3.3 मिलियन हैंडसेट्स और गैलेक्सी एस7 एज के 1.6 मिलियन हैंडसेट्स बनाए जाएंगे। गैलेक्सी एस7 पूर्ण रूप से नया फ्लैगशिप डिवाइस तो नहीं होगा लेकिन यह गैलेक्सी एस6 का पहले से बेहतर वर्जन होगा जो नए आईफोन्स (iPhone 6S and 6S Plus) को टक्कर देगा।
एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक सैमसम एप्पल की तरह टच सैंसटिव डिस्प्ले को नए गैलेक्सी एस स्मार्टफोन में पेश करेगी। फिलहाल गैलेक्सी एस7 के लांच के बारे में कोई खास जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट की मानें तो जनवरी में होने वाले CES 2016 इवैंट में इसे पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फरवरी में MWC में गैलेक्सी एस7 की पहली झलक देखने को मिल सकती है।

