लीक हुई Samsung Galaxy S20 की जानकारी, मिल सकता है 64 मेगापिक्सल का कैमरा

2/2/2020 5:46:29 PM

गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी सैमसंग अपनी S सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Galaxy S20 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन को प्रीमियम रेंज कैटेगरी में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा और इसकी कीमत 70,000 से 74,000 रुपये के बीच हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 'गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट' में पहली बार शोकेस किया जाएगा।

संभावित फीचर्स

1.इस फोन के 6.2 इंच की डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है जो 120 गीगाहर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।

2.बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम या सैमसंग का ही लेटैस्ट प्रोसैसर दिया जा सकता है।

3.यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कैमरा फीचर्स

इस फोन के ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ आने की उम्मीद है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का लेंस और दो 12-12 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद होंगे। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Hitesh