ड्यूल रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ गैलेक्सी ओन8

8/1/2018 4:30:25 PM

जालंधर : कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग ने आखिरकार भारतीय बाजार में गैलेक्सी ओन8 को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ 16,990 रुपए कीमत में खरीदा जा सकेगा। 6 अगस्त से इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट व सैमसंग शॉप पर उपलब्ध किया जाएगा। 

 

खास फीचर्स

- इस स्मार्टफोन में 'चैट ओवर वीडियो' फीचर दिया गया है जो वीडियो देखते समय ट्रांसपेरेंट कीबोर्ड से चैट करने में मदद करेगा।

- इसमें सैमसंग माल एप्प प्रीलोडिड ही मिलेगी जिससे यूजर आसानी से ई-कमर्स वैबसाइट पर शॉपिंग कर सकेंगे। 

- फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में दी गई कैमरा एप्प में यूजर को लाइव फोकस, बैकग्राउंड ब्लर शेप, पोर्ट्रेट डोली और पोर्ट्रेट बैक ड्रॉप जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।

PunjabKesari
 

Samsung Galaxy On8 के फीचर्स

डिस्प्ले 6 इंच HD+ (720 x 1480 पिक्सल्स) सुपर AMOLED
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 450
रैम 4GB
इंटर्नल स्टोरेज 64GB
मैमोरी कार्ड की सपोर्ट 256GB 
नैटवर्क VoLTE की सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम 4G 
कैमरा ड्यूल रियर 16MP + 5MP, फ्रंट 16MP
बैटरी 3000mAh
OS एंड्रॉयड 8.0 ओरियो

     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static