सैमसंग गैलेक्सी ओन7 (2016) में मिलेगी 3,000 mAh की बैटरी

8/22/2016 1:08:56 PM

जालंधर - हाल ही में मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ओन7 (2016) ने US रेगुलेटरी एजेंसी FCC का टेस्ट पास कर लिया है और साथ ही फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। इस स्मार्टफोन में 3,000 mAh क्षमता वाली बैटरी मिलेगी जो इसे लम्बे समय का बैटरी बैकअप देगी। इस SM-G610F कोडनेम डिवाइस की कीमत 15,000 रुपए हो सकती है।
गीकबेंच की रिपोर्ट के मिताबिक इस स्मार्टफोन के फीचर्स -

डिस्प्ले 720 x 1280 पिक्सेल्स 4.8 इंच HD
प्रोटेक्शन  ड्रैगनट्रेल गिलस
प्रोसेसर  क़ुअलकम स्नैपड्रैगन 625
ओ.एस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ
रैम
 3GB
रोम 16 GB
कैमरा 13 MP रियर, 8 MP फ्रंट
नेटवर्क  4G LTE
खास फीचर फिंगरप्रिंट स्कैनर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static