सैमसंग गैलेक्सी नोट 7, लीक हुई अहम जानकारी
6/27/2016 1:47:57 PM

जालंधर - काफी समय से सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज को लेकर कई खबरें मिल रही हैं, जिनमें कंपनी के नए स्मार्टफोन का जिक्र किया जाता है। हाल ही में पॉपुलर लीकस्टर 'Evan Blass' ने दावा किया है कि सैमसंग की तरफ से एक डिवाइस इस साल अगस्त में लांच की जाएगी जिसे 'Galaxy Note 7' नाम दिया जाएगा। 'SamMobile' की तरफ से भी दावा किया गया है कि सैमसंग 2 अगस्त को इस नए स्मार्टफोन को लांच करेगी।
इस स्मार्टफोन के लीक किए गए फीचर्स -
डिस्प्ले - 5.7 इंच QHD सूपर AMOLED
प्रोसेसर - एक्सीनोस 8890 और स्नैपड्रैगन 823
ओ.एस - एंड्रॉइड मार्शमैलो 6.0.1
रैम - 6GB
रोम - 64 GB
कैमरा - IR ऑटोफोकस 12 MP रियर, 5 MP फ्रंट
बैटरी - 4000mAH
नेटवर्क - 4G
खास फीचर - IP68 सर्टिफाइड (वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट)