सैमसंग Galaxy Note 7 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

8/10/2016 2:08:13 PM

जालंधर - कोरियाई मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग नेे पिछले हफ्ते ही अपने शानदार फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन को लांच किया था। इस फोन ने लांच के साथ ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरियन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को दो दिन में ही 200,000 प्री ऑर्डर मिल चुके हैं जिसे कंपनी के पिछले गैलेक्सी S7 से दोगुना कहें तो भी गलत नहीं होगा।

कंपनी ने इस गैलेक्सी नोट7 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चुनिंदा देशों में ही लांच किया है, लेकिन भारत में इसे 11 अगस्त को लांच किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के आइरिस स्कैनर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसे बनाने में कंपनी को 5 साल तक का वक्त लगा है। यह आइरिस स्कैनर आपको आंखों से फोन अनकॉल करने में मदद करेगा, साथ ही इसमें आप प्राइवेट फोल्डर को भी आंखों से अनलॉक कर सकते हैं। नोट 7 खरीदने वालों को 15GB फ्री सैमसंग क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगी।
गैलेक्सी नोट7 के फीचर्स -

डिस्प्ले 440×2560 पिक्सेल्स 5.7 इंच
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 चिप क्वालकॉम
ओ.एस एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो अपग्रेडेबल v7.0 
रैम 4GB
रोम 64 GB
कैमरा  f/1.7 लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 
कार्ड सपोर्ट अप-टू 256 GB
बैटरी  3,500mAh  
नेटवर्क 4G LTE


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static