6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ सैमसंग लाएगी नया स्मार्टफोन
3/8/2020 6:18:12 PM
गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग अपनी M सीरीज़ के लेटैस्ट स्मार्टफोन Galaxy M21 को 16 मार्च को ग्लोबली लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को कम्पनी 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाएगी और स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया होगा। इस फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
Samsung Galaxy M21 की संभावित स्पैसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.4 इंच की सुपर एमोलेड |
प्रोसैसर | Exynos 9611 |
रैम | 4 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज | 64 जीबी |
सैल्फी कैमरा | 20MP |
बैटरी | 6000mAh |
कनेक्टिविटी | VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS और USB पोर्ट |