सैमसंग लाएगी बजट स्मार्टफोन्स की नई सीरीज़, लॉन्च करेगी Galaxy M10

1/2/2019 11:16:49 AM

गैजेट डैस्क : शाओमी के भारत में आने के बाद सैमसंग तेजी से बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में पिछड़ गई है। इसी वजह से सैमसंग बजट स्मार्टफोन्स की नई M सीरीज़ को लाने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज़ में सबसे पहले Galaxy M10 स्मार्टफोन के लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज़ को FCC की सर्टिफिकेशन मिल गई है यानी अब इन इलैक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स की प्रोडक्शन और बिक्री की जा सकती है।

Galaxy M सीरीज़ में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन मॉडल्स

जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी M सीरीज़ में गैलेक्सी M10, गैलेक्सी M20, गैलेक्सी M30 और गैलेक्सी M40 को लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी M10 में 6.5 इंच की डिस्प्ले होगी, Exynos 7870 प्रोसेसर इसमें मिलेगा। रैम के 3GB होने का अनुमान है वहीं इंटरनल मैमोरी 32GB की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसे ब्लू और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में लाने की जानकारी है।

मिलेगी बड़ी बैटरी 

बैटरी की बात की जाए तो 3,400mAh की बैटरी के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा वहीं सैल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर के भी होने की जानकारी है।

Hitesh