भारत में लांच होने से भी पहले इतने ग्राहकों ने बुक किया Realme X2 Pro

11/18/2019 2:47:22 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रियलमी ने 18 नवम्बर को अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Realme X2 Pro की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फोन को अभी भारत में लॉन्च तक नहीं किया गया, फिर भी 855 ग्राहकों ने इसे बुक कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे रैडमी K20 और वनप्लस 7T स्मार्टफोन की टक्कर में अभी 20 नवम्बर को भारत में लॉन्च किया जाना है। फिर भी लोगों ने कम्पनी द्वारा शुरू की गई ब्लाइंड ऑर्डर सेल में 1000 रुपये देकर इसकी बुकिंग्स कर दी हैं। अभी तो इसकी कीमत को लेकर भी सही जानकारी सामने नहीं आई है फिर भी ग्राहकों ने इसे बुक कर दिया है।

इतनी हो सकती है कीमत

इस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था और इसके बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज की कीमत 2,699 युआन (करीब 27,600 रुपये) हो सकती है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,899 युआन (करीब 29,600 रुपये) होने की उम्मीद जताई गई है। इनके अलावा एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट भी लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 3,299 युआन (करीब 33,700 रुपये) होने का अनुमान है। भारत में इसकी क्या कीमत होगी इसके बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

रियलमी X2 प्रो के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.5 इंच की सुपर AMOLED फ्लूइड
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप 64MP +13MP+8MP+2MP
सैल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 4000mAh

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static