pTron ने लाँच किए बेहद आकर्षक व हल्काि खूबियों से लैस Bassbuds Pro

2/17/2020 7:14:26 PM

  • आकर्षक, स्‍मार्ट, हल्‍का व परिष्‍कृत  बैसबड्स प्रो असली HD साउंड क्‍वालिटी, 12 घंटे के म्‍यूजि़क प्‍लेटाइम, ब्‍लूटूथ 5.0 और बड्स के साथ डिजिटल डिस्‍प्‍ले चार्जिंग केस के साथ आता है और इन सब का वज़न मात्र 35 ग्राम, जो इसे बनाता है बाज़ार में उपलब्‍ध सबसे आकर्षक व हल्‍का TWS 

 

हैदराबाद: भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती टैक्‍नॉलॉजी तथा लाइफ़स्‍टाइल एक्‍सॅसरीज़ ब्रांड, pTron ने अपना नवीनतम ट्रू वायरलेस स्‍टीरिओ इयरफोन बैसबड्स प्रो लाँच किया है।pTron बैसबड्स प्रो बेदह छोटा, खूबियों से भरा और खासतौर से भारतीय कानों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप इन्‍हें म्‍यूजि़क तथा कॉल्‍स के लिए पूरे दिन लगाये रख सकें। हर इयरबड का वज़न केवल 4 ग्राम है और यह आपके कान में पूरी तरह से फिट होता है। साथ ही यह सभी एंड्रॉइड तथा iOS डिवाइसिस के अनुकूल है। पूरी यूनिट मुड़े हुए किनारों और छोटी सी बॉडी के साथ बेहद दक्षता से डिज़ाइन की गई है, जिससे यह आसानी से आपकी जेब में आ जाए। किसी छोटे ज्‍यूलरी बॉक्‍स सा दिखता, मैट फिनिश वाला शानदार चार्जिंग केस इसे स्‍टाइल स्‍टेटमेंट बनाता है।
 


pTron बैसबड्स प्रो की खूबियाँ:

  • हल्‍का व पोर्टेबल
  • प्रत्‍येक इयरबड्स 4 ग्राम का
  • पॉवर केस – मात्र 27 ग्राम का
  • 4 घंटे काम करे, चार्जिंग केस के साथ 2-3 अतिरिक्‍त फुल चार्ज (कुल 12 घंटे)
  • 1.5 घंटे का चार्जिंग समय (इयरबड्स)
  • प्रत्‍येक इयरबड में 40mAh Li-पॉलीमर बैटरी
  • 300mAh Li-पॉलीमर डिजिटल चार्जिंग केस
  • ब्‍लूटूथ v5.0 वायरलेस कनैक्टिविटी
  • टच कंट्रोल इयरबड्स
  • 10 मीटर की ट्रांस्मिशन रेंज
  • Hi-Fi स्‍टीरिओ साउंड
  • बाइनॉरल कॉल फंक्‍शन (एक ही इयरबड से भी काम कर सकता है)
  • वॉइस असिस्‍टेंट, म्‍यूजि़क एवं कॉल कंट्रोल
  • दक्षता से फिट होने वाला डिज़ाइन
  • 1 साल की वॉरंटी

इयरबड्स पर एडवांस्‍ड तथा इंट्यूटिव स्‍मार्ट टच कंट्रोल सेंसर्स मात्र एक सॉफ़्ट टच के साथ म्‍यूजि़क तथा कॉल कंट्रोल, वॉइस असिस्‍टेंट – गूगल तथा सीरी की आसान एक्‍सेस उपलब्‍ध कराते हैं। इयरबड्स का सुरक्षित तथा आरामदायक तरीके से फिट होने वाला डिज़ाइन यात्रा, कार्य तथा विश्राम के दौरान लम्‍बे समय तक एक सशक्‍त साउंड अनुभव उपलब्‍ध कराता है। बैसबड्स प्रो की उन्‍नत v5.0 ब्‍लूटूथ टैक्‍नॉलॉजी बेहद व्‍यस्‍त जगहों पर भी मज़बूत कनैक्टिविटी के साथ स्थिर पेयरिंग, तेज़ ट्रांस्मिशन तथा अधिक मज़बूत हस्‍तक्षेप-विरोधी क्षमता सुनिश्चित करती है। सही मायनों में एक ऐसे वायरलेस स्‍थायित्‍व का अनुभव कीजिए जो आपको बिना रुकावट कॉल लेने और संगीत सुनने की सुविधा प्रदान करता है। इसका बाइनॉरल (द्विकर्णी) डिज़ाइन, जिसके चलते आप इसका एक इयरबड शेयर या प्रयोग कर सकते हैं, इन छोटे-छोटे बड्स को आपका पसंदीदा बना देता है।

 


यह छोटा, किन्‍तु सशक्‍त गैजेट चार्जिंग केस के साथ कुल 12 घंटे का प्‍लेटाइम ऑफ़र करता है। इयरबड्स अकेले भी एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक चलते हैं। चार्जिंग केस पर इंट्यूटिव और स्‍टाइलिश डिस्‍प्‍ले बैटरी स्‍ट्रैंथ दर्शाता है। आकर्षक चार्जिंग केस, जिसका वज़न मात्र 27 ग्राम है, टाइप C केबल से चार्ज होता है। बेहद आकर्षक व सबसे हल्‍के TWS डिज़ाइन में, उन्‍नत खूबियों से लैस बैसबड्स प्रो मात्र 1299 रुपये के विशेष लाँच मूल्‍य पर उपलब्‍ध हैं, केवल अमेज़ॉन इंडिया पर।    

pTron के संस्‍थापक तथा मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, श्री अमीन ख्‍़वाजा ने इस लाँच की घोषणा करते हुए कहा, ‘’अपने पिछले उत्‍पादों की सफलता को देखते हुए, आज बैसबड्स सीरीज़ में अपना तीसरा उत्‍पाद, pTron बैसबड्स प्रो पेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। यह बैसबड्स का उन्‍नत संस्‍करण है। हमारा उद्धेश्‍य ट्रू वायरलेस की नवीनतम टैक्‍नॉलॉजी को हर भारतीय के लिए किफ़ायती व आसानी से उपलब्‍ध बनाना है, वह भी गुणवत्‍ता से कोई समझौता किए बग़ैर। और साथ ही, हमें मात्रा तथा मूल्‍य की दृष्टि से इस क्षेत्र का अग्रणी खिलाड़ी भी बने रहना है।‘’ 

 

मोबाइल एक्‍सॅसरीज़ व ऑडियो स्‍पेस में काफ़ी बदलाव आ चुका है और यह बड़ी तेज़ी से विकसित होता जा रहा है, जिसमें ट्रूली वायरलेस इयरफोन सबसे आगे हैं। इस महत्‍वपूर्ण रुझान को ध्‍यान में रखते हुए, pTron ने पहले अक्‍तूबर, 2019 में pTron बैसबड्स और दिसम्‍बर, 2019 में pTron बैसबड्स लाइट के साथ बैसबड्स सीरीज़ पेश की। pTron ने अकेले जनवरी 2020 में ही 60,000 ट्रू वायरलेस इयरबड्स बेचे। pTron के अधिकतर TWS उत्‍पाद अमेज़ॉन इंडिया पर बेस्‍टसेंलिंग स्‍पॉट पर हैं।

 

pTron के बारे में:

वर्ष 2014 में शुरु हुई, pTron  की अवधारणा एक इलैक्‍ट्रॉनिक तथा मोबाइल एक्‍सॅसरीज़ ब्रांड के रूप में तैयार की गई थी, जिसका स्‍वामित्‍व वर्ष 2004 से BSE तथा NSE में लिस्‍टेड एक पब्लिक-लिस्‍टेड कंपनी, पाल्‍रेड टैक्‍नॉलॉजीज़ की सहायक कंपनी पाल्‍रेड इलैक्‍ट्रॉनिक्‍स प्राइवेट लिमिटेड के पास है।

 

pTron अपने उपभोक्‍ताओं की आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए मोबाइल एक्‍सॅसरीज़ की एक व्‍यापक रेंज ऑफ़र करता है। pTron ब्‍लूटूथ हेडसेट, पोर्टेबल ब्‍लूटूथ स्‍पीकर्स, वायर्ड हेडसेट, चार्जर और केबल, स्‍मार्ट वॉचिज़, नेटवर्किंग उत्‍पाद इत्‍यादि जैसे उत्‍पाद ऑफ़र करता है। pTron की शक्ति इसके द्वारा ऑफ़र की जाने वाली उत्‍पादों की व्‍यापक रेंज में है, जिनकी गुणवत्‍ता पर वॉरंटी की मुहर है, फिर भी ये मिडल-मार्केट के लिए ब्रांडेड एक्‍सॅसरीज़ की श्रेणी में प्रतिस्‍पर्धी मूल्‍यों पर ऑफ़र किए जाते हैं। pTron वर्ष 2018-19 के वित्‍त वर्ष तक 75 लाख से ज्‍़यादा यूनिट बेच चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News

static