लांच हुआ नया 4जी फैबलेट, कीमत सिर्फ 9,290 रुपए
4/27/2016 5:45:36 PM

जालंधर: जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने अपने नए 4जी एलुगा आई3 फैबलेट को भारत में 9,290 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। यह फैबलेट शैंपेन गोल्ड, रोज़ गोल्ड और मरीन ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
डिस्पले, प्रोसेसर:
एलुगा आई3 में 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर शामिल है।
मैमरी, कैमरा:
इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। कैमरे की बात की जाए तो एलुगा आई3 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
ओएस, कनेक्टिविटी:
पैनासोनिक का यह फैबलेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है, साथ ही यह 4जी एलटीई को सपोर्ट भी करता है।
अन्य फीचर्स:
इस फैबलेट में 2700 एमएएच की बैटरी शामिल है। कनेक्टिविटी के तौर पर डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फैबलेट 4जी एलटीई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट और ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है।