ओप्पो भारत लाने वाली है 6 कैमरों वाला स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च

2/23/2020 11:46:47 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो जल्द ही भारत में अपने नए ओप्पो रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे 2 मार्च को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। भारत में इस फोन का 4G LTE वर्जन लाया जाएगा जबकि चीन में यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि ये कुल मिला कर 6 कैमरों के साथ लाया जाएगा जिनमें से 4 कैमरे इसके रियर में दिए होंगे। मेन कैमरा 64MP का रहेगा। वहीं वीडियो कॉलिंग और सैल्फी के लिए दो फ्रंट कैमरे मिलेंगे।

इतनी हो सकती है कीमत

इस फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 3,999 है। यानी भारत में इसकी कीमत 40,000 रुपये के आसपास रहेगी। इसे मिस्टी वाइट, मून नाइट ब्लैक, सनराइज इंप्रेशन और ब्लू स्टारी नाइट कलर ऑप्शंस में लाया जाएगा।

 

ओप्पो रेनो 3 प्रो के अनुमानित फीचर्स

डिस्प्ले 6.5 इंच की फुल HD
प्रोसैसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G
रैम 8GB
इंटर्नल स्टोरेज 256GB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10
बैटरी 4,025mAh
खास फीचर VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 की सपोर्ट

 

Hitesh