जाने कैसे मिल सकता है 3500 रुपए तक सस्ता नया आइफोन
4/29/2016 6:08:38 PM
.jpg)
जालंधर: iPhone SE का रीवियू हर किसी के लिए एक बड़ी निराशा का अनुभव लेकर आया क्योकि जब यह 39,000 कीमत के साथ भारत में लांच किया गया, तो इसे लेकर लोग काफी भ्रमित हो गए यह सोचकर कि इस छोटी स्क्रीन वाले आइफोन एसई को खरीदा जाए या बड़ी स्क्रीन वाले iPhone 6 को खरीदना बेहतर होगा। लेकिन जब आइफोन 6 की कीमतो में बढ़ोतरी हुई तो लोगो का ध्यान आइफोन एसई की तरफ हो गया।
हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक Paytm पर आइफोन एसई की कीमत 38,438 रूपए रखी गई है जिसमें आपको 3,000 रूपए का कैशबैक भी मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत 35,478 रूपए रह जाएगी।
आइए जानते है iPhone SE के फीचर्स के बारे में:
1. प्रोसेसर - 64 बिट A9 प्रोसेसर
2. मेमोरी - 16/64 GB
3. ऑपरेटिंग सिस्टम - iOS 9.3
4. डिस्प्ले - 4 इंच
5. रैम - 1GB
6. रियर कैमरा - 12 मेगापिक्सेल
7. फ्रंट कैमरा - 1.2 मेगापिक्सेल
8. बैटरी - 1642 mAh