इस स्मार्टफोन में होगी 6 जीबी की जबरदस्त रैम
4/30/2016 12:28:13 PM

जालंधर : चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी वनप्लस के सभी स्मार्टफोन्स बेहद लोकप्रिय हुए हैं और अब कम्पनी वनप्लस 3 को लांच करने की तैयारी में है। एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 3 को 7 अप्रैल को लांच किया जाना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वनप्लस 3 के बारे में जीएफएक्सबैंच वैबसाइट पर जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 3 में स्नैपड्रैगन 820 एसओसी और 6 जीबी की जबरदस्त रैम होगी। इससे पहले Antutu बैंचमार्क में 4 जीबी रैम का जिक्र किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन का कोड नेम RAIN RAIN 3000 है। इसके अलावा वनप्लस 3 एंड्राॅयड 6.0.1 मार्शमैलो वर्जन पर चलेगा। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि नवप्लस इसे कब लांच करेगा।