iPhone 8 को लेकर सामने आई अहम जानकारी

4/18/2016 4:00:07 PM

जालंधर: आईफोन 8 के बारे में बिल्कुल नई जानकारी सामने आई है। आईफोन 7में डुअल कैमरा, बॉडी डिज़ाइन, 3.5 ऐम.ऐम. जैक के भी ना होने की बातें लगभग कन्फर्म हो गई हैं और खासकर इसके डिज़ाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 8में एलुमिनियम केसिंग नहीं होगी, क्योंकि यह ज्यादा प्रीमियम लुक नहीं देती। इस की बजाय गिलास का प्रयोग किया जाएगा और डिस्पले में ऐमुलेड स्क्रीन होने की बात की गई है। नई गिलास बॉडी के साथ आईफोन 8 और भी पतला और हलका हो जाएगा।

यह प्रेडिक्शन मिंग-ची -कु ने की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जो प्रडिकशन मिंग की तरफ से एपप्ल के बारे में की गई है, वह सच ही साबित हुई है। अब देखना यह है कि भविष्य के आईफोन 8में हमें गिलास केस देखने को मिलेगा या यह सिर्फ एक प्रडिकशन ही बन कर रह जाएगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static