Mozilla ने नए LOGO के लिए मांगी लोगों की राय
8/22/2016 5:47:45 PM

जालंधर - समय के साथ-साथ कई कंपनियां अपने लोगो में परिवर्तन कर देती है। कहा जाता है कि इस तरह के बदलाव करने से कंपनी की नई पहचान सामने आती है और कई बार तो यह काफी लाभदायक भी होती है। अब मोजिल्ला भी ऐसा ही कुछ करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि अब कंपनी का लोगो बदला जाएगा लेकिन इसमें कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।
कंपनी ने लोगो के लिए ब्रिटिश डिजाइनर जॉनसन बैंक्स को हायर किया है और 7 नए डिजाइन तैयार करवाए हैं जो कंपनी के काम को बयान कर रहे हैं। इन लोगो में से कंपनी कोई 1 लोगो चुनेगी, लेकिन इसके लिए मोजिल्ला लोगों से राय लेना चाहती है। राय देने के लिए यूजर मोजिल्ला ब्लॉग में जाकर अपनी राय दे सकते हैं।