Motorola दे रही है अपने इन Devices पर भारी डिस्काउंट
5/16/2016 1:43:09 PM

जालंधर: अमरीकी मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी मोटोरोला ने अपने मोटो जी 3rd जेन स्मार्टफोन, मोटो G टर्बो एडिशन स्मार्टफोन और मोटो 360 2nd जोन स्मार्टवॉच की कीमतों में कटौती कर दी है। आपके बते दें कि मोटो जी 3rd जेन की कीमत पहले 10,999 रुपए थी ,इस पर 1000 रुपए की छूट के साथ अब इसकी कीमत 9,999 हो गई है।
कंपनी के दूसरे मोटो G टर्बो एडिशन स्मार्टफोन की बात की जाए तो पहले मार्किट में इसका दाम 19,999 रुपए था, लेकिन अब इसकी कीमत 18,499 रुपए हो गई है। साथ ही कंपनी ने अपनी मोटो 360 2nd जोन स्मार्टवॉच की कीमत में भी 2000रुपए की कटौती कर दी है जिसकी पहले कीमत 10,000 रुपए थी अब 8,000 रुपए है। इन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कर दिया गया है साथ ही स्पेशल ऑफर के तहत मोटोरोला स्मार्टफोन और वॉच एक साथ खरीदने पर अलग से 1000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।