ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Moto G8, फोन को लेकर कम्पनी ने किया अनोखा दावा

3/6/2020 3:26:42 PM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने अपनी लोकप्रिय G-सीरीज़ के लेटैस्ट स्मार्टफोन Moto G8 को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कम्पनी के मौजूदा G7 स्मार्टफोन का सक्सैसर वेरिएंट बताया जा रहा है। कम्पनी ने दावा किया है कि Moto G8 स्मार्टफोन की बैटरी 40 घंटों का बैटरी बैकअप देगी।

  • फिलहाल इसे सिर्फ ब्राजील में उपलब्ध किया जाएगा और इसकी कीमत BLR 1,299 (करीब 21 हजार रुपये) है।

कम्पनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि जल्द ही इस फोन को एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और लैटिन अमेरिका में भी उपलब्ध किए जाने की प्लैनिंग कम्पनी ने बनाई है। उम्मीद की जा रही है कि मोटो G8 की भारत में भी जल्द एंट्री होगी। 

Moto G8 के स्पेसिफिकेशन्स 

डिस्प्ले 6.4 इंच की मैक्स विजन एचडी+
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 665
रैम 4GB
इंटर्नल स्टोरेज 64GB
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 512GB
ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप 16MP (प्राइमरी)+8MP (वाइड-ऐंगल लैंस)+2MP (मैक्रो लैंस)
खास फीचर 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सपोर्ट
सैल्फी कैमरा 8MP
खास फ्रंट कैमरा मोड्स पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ मोड
बैटरी 4000mAh

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static