मोटो ने अपनी जी4 सीरीज में एड किया एक और स्मार्टफोन

5/18/2016 11:53:25 AM

जालंधर: अमरीकी मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन मोटो जी4 प्ले को पेश कर दिया है जिसकी बिक्री 2016 में गर्मियों से शुरू होगी।  इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा इसके रिलीज होने की तारीख नज़दीक आने पर किया जाएगा। फिलहाल, मोटो जी4 प्ले को कंपनी की अमेरिकी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी 1280x720 पिक्सल रेसोलुशन पर चलने वाली डिस्प्ले दी गई है और यह 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 जीपीयू भी दिया गया है। मैमरी की बात की जाए तो 2 जीबी रैम के साथ इस 4जी स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

इस स्मार्टफोन में एफ/2.2 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके प्राइमरी कैमरे में एलईडी फ्लैश के साथ 1080 पिक्सल एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती हैं। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो मोटो जी4 प्ले स्मार्टफोन 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1 एलई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडसेट जैक से लैस है। इस स्मार्टफोन को पावर 2800 एमएएच की बैटरी देगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static