जल्द ही लांच होगा अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन

4/25/2016 3:59:33 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी मोटोरोला Moto G 3rd जेनेरेशन की सफलता के बाद अब अगली पीढ़ी का स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। चीन की वेबसाइट गिज़मोचाइना के मुताबिक Lenovo के सीईओ यांग युआनक्विंग ने बताया कि मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन Moto जी (जेन 4) और Moto जी 4 प्लस को 9 जून को लांच करेगी। 

पिछले कुछ दिनों से मोटोरोला मोटो जी4 प्लस स्मार्टफोन काफी चर्चा में रहा है। इंटरनेट पर इसकी कई तस्‍वीरें सार्वजनिक हो चुकी हैं। दूसरी तरफ, Moto G(जेन 4) के प्रोटोटाइप का हैंड्स ऑन वीडियो भी इंटरनेट पर जारी किया गया है। तस्वीर में इस हैंडसेट के स्पीकर ग्रिल, फ्रंट कैमरा, रियर कैमरा और ऑटोफोकस सेंसर नज़र आ रहे हैं। कंपनी का लोगो प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद है। इसमें दो माइक्रोफोन भी नज़र आ रहे हैं जो फिंगरप्रिंट सेंसर और रियर कैमरे के पास दिए गए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static