2 जीबी रैम के साथ माइक्रोमैक्स ने लांच किया नया स्मार्टफोन

8/5/2016 5:04:37 PM

जालंधर : माइक्रोमैक्स ने कैनवस यूनाइट सीरीज का नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्लस को लांच किया है। यह फोन इंडस ओएस  के साथ आता है जो 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 7,999 रुपए है।

आॅल मेटल बाॅडी वाले इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है और 4जी कनैक्टिविटी मिलती है। यूनाइट 4 प्लस में 1.1 GHz क्वार्ड कोर प्रोसैसर, 2 जीबी डीडीआर3 रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 8 एमपी रियर कैमरा और 2 एमपी सैल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 2500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static