लांच हुआ दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाला स्मार्टफोन

4/22/2016 12:23:01 PM

जालंधर: भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अब तक का सबसे सस्ता एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर चलने वाला स्पार्क 2 प्लस स्मार्टफोन 3,999 रुपए कीमत में लांच कर दिया है, इसे लांच के साथ ही एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध भी कर दिया गया है।

फीचर्स की बात की जाए तो इस डुअल सिम 3G स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है साथ ही यह स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है। मैमरी की बात की जाए तो इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 2 प्लस में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। यह स्मार्टफोन मेटालिक ग्रे, कॉपर गोल्ड और शैंपेन गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static