25 घंटे का टॉकटाइम देने वाला बजट स्‍मार्टफोन लांच

5/12/2016 11:15:28 AM

जालंधर: भारत की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनी माइक्रोमक्स ने अपना नया Canvas 6 बजट स्‍मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। यह स्‍मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसकी कीमत 13,999 रुपए रखी गई है।
5.5 इंच की बड़ी डिस्‍प्‍ले:
इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की बड़ी डिस्‍प्‍ले और 1.3GHz का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 SoC प्रोसेसर मिलेगा। स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 3जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
13 एमपी का रियर कैमरा:
कंपनी ने अपने इस नए हैंडसेट Canvas 6 को काफी स्‍टाईलिश बनाते हुए इसे बेहतरीन लुक दी है जिससे यह यूजर्स को काफी अट्रैक्‍ट कर सकता है। इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो Canvas 6 में आपको 4जी, 3जी, ब्‍लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static