डेका-कोर प्रोसेसर के साथ लांच हुआ यह स्मार्टफोन

7/20/2016 11:56:33 AM

जालंधर - चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने 'MX6' स्मार्टफोन चीन में लांच किया है जिसकी कीमत CNY 1,999 (करीब 20,000 रुपए) है। इसे 30 जुलाई से रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 
स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स -

डिस्प्ले 5.5-इंच 1080x1920 पिक्सेल्स
प्रोसेसर 2.3GHz डेका-कोर मीडियाटेक हीलिओ X20 
GPU माली 400 
ओ.एस  Flyme OS 5.5  बेस्ड एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो
रैम  4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB
कैमरा    LED फ्लैश के साथ  f/2.0 अपर्चर से लैस 12 MP रियर, 5 MP फ्रंट
खास फीचर  फिंगरप्रिंट स्कैनर
नेटवर्क  4G LTE
बैटरी   3060mAh 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static