लाइफ ने लांच किया नया स्मार्टफोन, कीमत 4,000 रुपए से भी कम
6/27/2016 4:49:35 PM

जालंधर - रिलायंस ने अपने लाइफ ब्रांड के नए स्मार्टफोन फ्लेम 5 को लांच किया है जिसकी कीमत 3,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन रिलायंस डिजिटल जैसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 480x800 पिक्सेल्स 4 इंच HD
प्रोटेक्शन - ड्रैगनट्रेल गिलास
प्रोसेसर - 1.5 GHz क्वॉड-कोर और माली 400 MP2 GPU
ओ.एस - एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1
रैम - 512 RAM
रोम - 4 GB
कैमरा - 5 MP रियर, 2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 32 GB
बैटरी - 1650mAh
नेटवर्क - 4G